Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ‘ट्रंप के रूसी मामले में मुलर सितंबर तक जांच समाप्त करेंगे’

‘ट्रंप के रूसी मामले में मुलर सितंबर तक जांच समाप्त करेंगे’

वाशिंगटन, 21 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकील रूडी गिउलिआनि ने कहा कि विशेष वकील रॉबर्ट मुलर को उम्मीद है कि वह एक सितंबर तक जांच समाप्त कर लेंगे की ट्रंप ने रूसी जांच में बाधा डाली है या नहीं। उन्होंने कहा कि अब जांच के परिणामों के और लंबे इंतजार से नंवबर के मध्यवर्ती चुनावों में मतदाताओं को अनुचित रूप से प्रभावित करने का जोखिम रहेगा।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने गिउलिआनि के हवाले से कहा कि जांचकर्ताओं द्वारा ट्रंप से पूछताछ होगी या नहीं, इस पर हुई बातचीत की जानकारी को मुलर कार्यालय ने दो सप्ताह पहले अपनी टाइमलाइन पर साझा किया था। उन्होंने कहा कि मुलर कार्यालय ने कहा था कि तिथि ट्रंप के साक्षात्कार के लिए उपलब्ध रहने पर निर्भर करती है।

विशेष वकील कार्यालय के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से मना कर दिया है।

जांच में बाधा डालने के मामले को समाप्त करना मुलर के कार्यो के समापन का सूचक नहीं होगा। यह महज व्यापक जांच का एक हिस्सा है। यह जांच 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस द्वारा हस्तक्षेप करने से जुड़ी है जिसमें यह भी पता लगाना है कि क्या ट्रंप रूस द्वारा किए गए कथित हस्तक्षेप से खुद जुड़े हुए थे या नहीं।

‘ट्रंप के रूसी मामले में मुलर सितंबर तक जांच समाप्त करेंगे’ Reviewed by on . वाशिंगटन, 21 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकील रूडी गिउलिआनि ने कहा कि विशेष वकील रॉबर्ट मुलर को उम्मीद है कि वह एक सितंबर तक जांच समाप्त क वाशिंगटन, 21 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकील रूडी गिउलिआनि ने कहा कि विशेष वकील रॉबर्ट मुलर को उम्मीद है कि वह एक सितंबर तक जांच समाप्त क Rating:
scroll to top