वाशिंगटन, 1 मई (आईएएनएस)। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने कनाडा, यूरोपीय संघ और मेक्सिको के साथ इस्पात और एल्यूमिनियम शुल्क पर चर्चा 30 दिनों के लिए स्थगित कर दी है।
बीबीसी के मुताबिक, इस संदर्भ में अर्जेटीना, ब्राजील और आस्ट्रेलिया के साथ भी सहमति बनी है।
मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्पात के आयात पर 25 फीसदी और एल्यूमिनियम पर 10 फीसदी शुल्क लगा दिया था।
हालांकि, कुछ देशों को अस्थाई तौर पर इससे राहत दी गई, जिसमें कनाडा, यूरोपीय संघ और मेक्सिको शामिल है।
ट्रंप प्रशासन के इस फैसले पर प्रतिक्रियास्वरूप चीन ने भी अमेरिकी आयात पर शुल्क बढ़ा दिया था।