वाशिंगटन, 19 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एडमिरल हैरी हैरिस का दक्षिण कोरिया के अगले राजदूत के रूप में चुनाव किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हैरिस (61) वर्तमान में अमेरिकी प्रशांत कमान के कमांडर हैं। उन्हें पहले आस्ट्रेलिया में अमेरिकी राजदूत के तौर पर नामांकित किया गया था।
ट्रंप के 2017 में राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद से दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राजदूत का पद रिक्त था।
ऐसा कहा जा रहा है कि इस पद के लिए व्हाइट हाउस ने जनवरी में दिग्गज कोरियाई विशेषज्ञ विक्टर चा के नामांकन को वापस ले लिया था क्योंकि चा उत्तर कोरिया पर खिलाफ सैन्य विकल्प के खिलाफ थे।
हालांकि, हैरिस को अभी इस पद पर नियुक्त होने से पहले अमेरिकी सीनेट से हरी झंडी मिलना बाकी है।