Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रपट खारिज की

ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रपट खारिज की

वाशिंगटन, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स की उस रपट को ‘फर्जी’ और ‘गलत’ बताया है, जिसमें कहा गया है कि चीन और रूस के जासूस ट्रंप के सेलफोन की कॉल को सुनते हैं।

ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट किया, “ट्रंप पर लिखने वाले टाइम्स के तथाकथित जानकार मेरे सेलफोन इस्तेमाल को लेकर लंबे औ उबाऊ लेख लिखते हैं, यह इतने गलत हैं कि मेरे पास इन्हें सही करने का समय नहीं है।”

उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ सरकारी फोन का इस्तेमाल करता हूं और मैं सरकारी सेल फोन का कभी-कभार इस्तेमाल करता हूं।”

एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने जोर दिया कि वह सेलफोन का इस्तेमाल बमुश्किल ही करते हैं। उन्होंने कहा, “फर्जी खबर बनाई जा रही है!”

टाइम्स की बुधवार को प्रकाशित विस्तृत रपट में बताया गया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों किस तरह पता किया कि चीन और रूस ट्रंप द्वारा अपने आईफोन से किए गए कॉल को चोरी-छिपे सुनते हैं।

रपट में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रपति अपने सहयोगियों के सेलफोन के सुरक्षित नहीं होने की चेतावनी के बावजूद सेलफोन का इस्तेमाल जारी रखे हुए हैं।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता हॉगन गिडली ने कहा कि लेख में ‘राष्ट्रपति के सेलफोन के बारे गलत सूचना प्रस्तुत की गई है।’

उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति के पास तीन सेलुलर फोन नहीं हैं। उनके पास एक सरकारी आईफोन है। इस फोन की सुरक्षा के लिए उद्योग की बेहतरीन कार्यप्रणाली का पालन किया जाता है और इस पर सरकारी निगरानी रखी जाती है।”

ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रपट खारिज की Reviewed by on . वाशिंगटन, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स की उस रपट को 'फर्जी' और 'गलत' बताया है, जिसमें कहा गया है कि चीन और रूस वाशिंगटन, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स की उस रपट को 'फर्जी' और 'गलत' बताया है, जिसमें कहा गया है कि चीन और रूस Rating:
scroll to top