पुलिस के मुताबिक, बदायूं के बनसकरी गांव के कुंदननगर निवासी कासिम के घर बेटे नासिर की शादी थी। शनिवार को बारात निकलनी थी। इसी सिलसिले में शुक्रवार रात घर में समारोह था। इसमें शरीक होने कासिम की ससुराल बनसकरी गांव से रिश्तेदार ट्रैक्टर-ट्राली में आ रहे थे। ट्रैक्टर कासिम का साला चला रहा था। उसमें कासिम के साथ भाई सफीक, अब्दुल वाहिद समेत खानदान और रिश्ते के 45 लोग बैठे थे।
पुलिस ने कहा कि रास्त में आंवला इलाके के कृष्णा कोल्ड स्टोरेज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। इससे ट्राली पलट गई और लोग नीचे दब गए। चीख-पुकार सुन पास के बजरिया मोहल्ले के लोग पहुंच गए और घायलों को निकाला। सूचना पर इंस्पेक्टर आंवला टीम के साथ पहुंचे। घायलों को पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक वृद्धा की मौत हो गई।