रांची, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। रांची के बाहरी इलाके में सोमवार को ट्रेन से टकराकर दो हाथियों की मौत हो गई।
रांची के जिला वन अधिकारी (डीएफओ) राजीव बख्शी ने आईएएनएस से कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि एक मादा हाथी और एक बच्चा हाथी 14 हाथियों के झुंड से अलग हो गए थे, जो दुर्घटना में मारे गए।”
यह घटना गौतमधारा रेलवे स्टेशन के निकट हुई, जो यहां से 30 किलोमीटर दूर है।
बख्शी ने कहा, “दुर्घटना स्थल पर एक टीम भेज दी गई है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।”
झारखंड में ट्रेन से संबंधित दुर्घटनाओं में करीब 30 हाथियों की मौत हो चुकी है।
विशेषज्ञों का कहना है कि रेल की पटरियां हाथी के गलियारों में बिछाई गई हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं।