सिडनी, 20 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर पर सबसे अधिक चर्चा बटोरने वाले विश्व कप खिलाड़ी हैं।
सिडनी मार्निग हेराल्ड के मुताबिक एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि ट्विटर पर सबसे अधिक चर्चा या तो भारतीय खिलाड़ियों की होती है या फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की।
भारतीय उपमहाद्वीप की टीमें मेजबान आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से अधिक सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं।
बीते रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के खत्म होने के साथ ट्विटर पर एक मिनट में 9990 पोस्ट आए।
भारत-पाकिस्तान मैच की ट्विटर पर सबसे अधिक चर्चा रही और इसके बाद आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच का स्थान आता है।