अहमदाबाद, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व सांसद तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के वरिष्ठ नेता जगदीश ठाकोर ने पार्टी की कोर कमेटी से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। उनके नजदीकी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उत्तर गुजरात के पाटन से पिछली लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके ठाकोर ने अपना इस्तीफा पार्टी हाईकमान को भेज दिया है। ठाकोर 2017 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार समिति का अध्यक्ष पद चाहते हैं, जिसके लिए पार्टी पर दबाव की राजनीति के तहत उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है।
सूत्रों ने कहा है कि पार्टी ने पटेल समुदाय व गैर-विवादित चरित्र का होने के कारण पार्टी के दिवंगत नेता चिमनभाई पटेल के बेटे सिद्धार्थ पटेल का नाम इस पद के लिए तय किया है।
ठाकोर ने पार्टी से सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
इस पर वह टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं रहे, जबकि कांग्रेस ने उनके इस्तीफे पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की।
उनके पार्टी छोड़ने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, “पार्टी को उनकी तरफ से कोई त्याग-पत्र नहीं मिला है।”
दोषी ने कहा कि ठाकोर फिलहाल पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं और वह केवल पूर्व सांसद या विधायक की तरह हैं।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने हालांकि कहा कि ठाकोर का कदम अच्छा संकेत नहीं है।
नेता ने कहा कि दलित व मुस्लिम पहले से ही कांग्रेस के साथ माने जा रहे हैं, ऐसे में ओबीसी का पार्टी के साथ रहना अति आवश्यक है।