Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » ठाणे : महिला ने ट्रेन के अंदर जुड़वां बच्चों को जन्म दिया

ठाणे : महिला ने ट्रेन के अंदर जुड़वां बच्चों को जन्म दिया

ठाणे, 15 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस में रविवार को एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।

यह घटना रविवार सुबह 7.52 के आसपास की है, जब ट्रेन कल्याण स्टेशन पहुंची तो महिला सलमा तब्बसुम शेख (30) को अचानक दर्द शुरू हुआ।

मध्य रेलवे प्रवक्ता सुनील उदासी ने आईएएनएस को बताया कि स्टेशन पर रेलवे पुलिस को तत्काल घटना की जानकारी दी गई।

इसके थोड़ी देर बाद शेख ने यात्रियों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।

इस दौरान वहां कल्याण स्टेशन प्रबंधक, मध्य रेलवे की मेडिकल टीम और रेलवे पुलिस मौजूद थी। ट्रेन कल्यानण स्टेनश पर आधे घंटे के लिए रुकी।

उदासी ने कहा, “बच्चों को जन्म देने के बाद महिला को ट्रेन से उतारकर रूकमणिबाई अस्पताल भेज दिया गया।”

मां और उसके जुड़वां दोनों की हालत ठीक है। उनका परिवार घाटकोपर में गौसिया मस्जिद के पास एक कॉलोनी में रहता है।

ठाणे : महिला ने ट्रेन के अंदर जुड़वां बच्चों को जन्म दिया Reviewed by on . ठाणे, 15 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस में रविवार को एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। यह घटना रविवार सुबह 7.52 के आसपास की है, जब ट्रेन ठाणे, 15 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस में रविवार को एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। यह घटना रविवार सुबह 7.52 के आसपास की है, जब ट्रेन Rating:
scroll to top