सेंट जोन्स (एंटिगा), 18 अप्रैल (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) और कैरेबियन कम्युनिटी (कैरिकॉम) की कमिटि ऑन क्रिकेट गवर्नेस के बीच ग्रेनाडा में अगले सोमवार को होने वाली बैठक में पिछले वर्ष बीच में रद्द कर दिया गया भारतीय दौरा मुख्य मुद्दा रहेगा।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष डेव कैमरून एवं बोर्ड के 18 अन्य सदस्य अगले हफ्ते चार क्षेत्रीय प्रधानमंत्रियों, जिसमें कैरीकॉम के अध्यक्ष बहमास के पेरी क्रिस्टी भी शामिल होंगे, के साथ बैठक कर क्रिकेट की स्थिति पर चर्चा करेंगे।
इस बैठक में चर्चा होने वाले तीन मुख्य मुद्दों में रद्द भारतीय दौरा भी रहेगा। इसके अलावा वेस्टइंडीज क्रिकेट में सुधार और प्रशासनिक व्यवस्था तथा कैरीकॉम कमिटि ऑन क्रिकेट गवर्नेस और डब्ल्यूआईसीबी के बीच संबंध पर भी चर्चा होगी।
डब्ल्यूआईसीबी के मुख्य कार्यकारी माइकल म्यूरहेड ने कहा, “हमारे लिए कैरीकॉम के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने का यह अच्छा अवसर हैं।”
म्यूरहेड ने कहा, “हमारा मानना है कि कैरेबियाई देशों के प्रधानमंत्री वेस्टइंडीज क्रिकेट में अहम साझीदार हैं। हम उन्हें वेस्टइंडीज में क्रिकेट में सुधार जैसे कुछ अहम मुद्दों से जोड़ना चाहते हैं।”
ग्रेनाडा के प्रधानमंत्री कीथ मिशेल इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।