नई दिल्ली, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। वरिष्ठ लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ हेंक बेकेदम ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के भारत के प्रतिनिधि के रूप में कार्यभार संभाल लिया। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई।
बेकेदम ने कहा, “भारत के लिए काम करना मेरा सौभाग्य है। डब्ल्यूएचओ के भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ बेहतरीन संबंध रहे हैं, जिसे मैं और मजबूती देने को तत्पर हूं।”
डच नागरिक बेकेदम इससे पहले चीन व मिस्र के डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि के तौर पर कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा, मनीला व फिलीपींस में डब्ल्यूएचओ पश्चिमी प्रशांत क्षेत्रीय कार्यालय में स्वास्थ्य क्षेत्र विकास के निदेशक और कंबोडिया में स्वास्थ्य क्षेत्र सुधार परियोजना में टीम लीडर के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
उन्होंने कहा, “डब्ल्यूएचओ इंडिया देश में स्वास्थ्य को और मजबूत करने की दिशा में काम करता रहेगा, क्योंकि भारत ने यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।”