जेनेवा, 25 जुलाई (आईएएनएस)। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने सूचना प्रौद्योगिकी उत्पादों से आयात शुल्क हटाने के लिए एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत 200 से अधिक सूचना प्रौद्योगिकी उत्पादों से आयात शुल्क हटाया जाएगा। शनिवार को जारी मीडिया रपट से यह जानकारी प्राप्त हुई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इन उत्पादों का वार्षिक कारोबार 13 खरब डॉलर है। इन उत्पादों में नई पीढ़ी के सेमीकंडक्टर, जीपीएस नेविगेशन, चिकित्सा उपकरण, मैन्युफैक्च रिंग प्रिंटेड सर्किट्स के लिए मशीन उपकरण, दूरसंचार उपग्रह और टचस्क्रीन शामिल हैं।
डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक रॉबटरे अजेवेडो ने कहा, “यह सूची पूरी हो गई है और यह शुक्रवार के कामकाज का एक बड़ा निष्कर्ष है।” उन्होंने 201 उत्पादों की उस सूची की ओर इशारा करते हुए यह बात कही, जिससे आयात शुल्क हटाया जाएगा।
अजेवेडो ने कहा, “इस दर से व्यापार शुल्क हटाने से बड़ा प्रभाव पड़ेगा। इससे कीमतें कम होने में मदद मिलेगी। रोजगार का सृजन होगा और विश्वभर में जीडीपी दर बढ़ाने में मदद मिलेगी।”
डब्ल्यूटीओ ने कहा कि समझौते की शर्तो के तहत, उत्पादों से आयात शुल्क तीन सालों के भीतर हटाया जाएगा। यह कटौती 2016 से शुरू हो जाएगी।
यह समझौता 18 जुलाई को डब्ल्यूटीओ के 54 सदस्यों के बीच शुरुआती समझौते पर आधारित है।