पुलिस सर्विलांस की मदद से मनचले युवक तक पहुंची। उसके पास से अस्पताल का मरीज सूचना रजिस्टर बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि ब्रॉडवेल मसीही अस्पताल के सीनियर डॉक्टर वर्गीज थॉमस ने उन्हें शिकायती पत्र देकर बताया था कि उनके नाम से कोई व्यक्ति अस्पताल में भर्ती रही मरीजों के साथ मोबाइल पर अश्लील बातें कर उन्हें और अस्पताल को बदनाम कर रहा है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक पी.के. सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंपी।
एसएसआई पी.के. सिंह एवं मुराइनटोला चौकी प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह की टीम ने सर्विलांस की मदद से अभियुक्त के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करते हुए जिला अस्पताल के सामने सागर होटल के करीब से एक युवक को हिरासत में ले लिया। उसने अपना नाम धीरेंद्र सिंह उर्फ राजकुमार लोधी (निवासी छिवलहा थाना हथगाम) बताया।
पकड़े गए युवक के पास से मोबाइल और अस्पताल से चोरी किया गया गर्भवती महिला मरीजों का सूचना रजिस्टर बरामद किया।
पुलिस ने अभियुक्त को पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किया। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 379, 354डी, 500, 507 के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया।