Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » डाबर का शुद्ध लाभ 16.6 फीसदी बढ़ा

डाबर का शुद्ध लाभ 16.6 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। डाबर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि गत कारोबारी साल की चौथी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 16.6 फीसदी बढ़कर 331.9 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 284.8 करोड़ रुपये था।

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल ने कहा, “हमारा घरेलू तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (एफएमसीजी) कारोबार 2015-16 की चौथी तिमाही में 8.5 फीसदी बढ़ा और बिक्री सात फीसदी बढ़ी।”

उन्होंने कहा, “आने वाले समय में हम चुनौतियों का मुकाबला करने और लाभ में रहते हुए विस्तार करने के लिए तैयार हैं। हमने प्रमुख श्रेणियों में अपनी उपस्थिति मजबूत कर ली है और नई श्रेणियों, बाजारों और बिक्री के चैनलों में प्रवेश कर लाभ में रहते हुए विकास किया है।”

डाबर का शुद्ध लाभ 16.6 फीसदी बढ़ा Reviewed by on . नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। डाबर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि गत कारोबारी साल की चौथी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 16.6 फीसदी बढ़कर 33 नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। डाबर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि गत कारोबारी साल की चौथी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 16.6 फीसदी बढ़कर 33 Rating:
scroll to top