Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » डायनामोज ने 2 भारतीय गोलकीपरों से ऋण आधारित करार किया

डायनामोज ने 2 भारतीय गोलकीपरों से ऋण आधारित करार किया

फातोरदा, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डायनामोज ने रविवार को दो भारतीय गोलकीपरों संजीबन घोष और ईशान देबनाथ के साथ ऋण आधारित करार किया।

क्लब ने कहा है कि उसने अपने मुख्य गोलकीपरों सुभाशीष रॉय चौधरी और रवि कुमार के चोटिल होने के कारण दोनों गोलकीपरों के साथ करार किया है।

घोष आई-लीग में मुंबई टीम का हिस्सा थे, जबकि देबनाथ ने यूनाइटेड एससी का प्रतिनिधित्व किया था।

दिल्ली डायनामोज के मार्की खिलाड़ी और मैनेजर रॉबटरे कार्लोस ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “क्लब के दोनों गोलकीपर सुभाशीष और रवि चोटिल चल रहे हैं। जिसके कारण हमने आपात व्यवस्था के लिए मुंबई एफसी के संजीबन और ईशान के साथ करार किया है।”

उन्होंने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि वे डायनामोज के गोलपोस्ट की रक्षा करते हुए पूरी मुस्तैदी और चपलता दिखाएंगे।”

आईएसएल के दूसरे संस्करण में डायनामोज रविवार को एफसी गोवा के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।

डायनामोज ने 2 भारतीय गोलकीपरों से ऋण आधारित करार किया Reviewed by on . फातोरदा, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डायनामोज ने रविवार को दो भारतीय गोलकीपरों संजीबन घोष और ईशान देबनाथ के साथ ऋण आधारित फातोरदा, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डायनामोज ने रविवार को दो भारतीय गोलकीपरों संजीबन घोष और ईशान देबनाथ के साथ ऋण आधारित Rating:
scroll to top