डार्टमंड (जर्मनी), 17 जून (आईएएनएस)। जर्मन लीग क्लब बोरूसिया डार्टमंड ने पुर्तगाली विंगर राफेल गुएरेइरो के साथ करार की घोषणा की है।
क्लब के स्पोर्टिग डाइरेक्टर माइकल जोर्क ने गुरुवार को इस खबर की पुष्टि की। जोर्क के मुताबिक यह करार 1.2 करोड़ यूरो में हुआ है।
गुएरेइरो इससे पहले फ्रांसीसी क्लब लोरिएंट के लिए खेल रहे थे। फ्रांस में जारी यूरो कप के दौरान गुएरेइरो ने अपने क्लब के प्रशिक्षण के दौरान नए क्लब के लिए मेडिकल टेस्ट दिया।
डार्टमंड ने कहा है कि उसने 22 साल के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ 2020 तक के लिए करार किया है।