बार्सिलोना, 25 जुलाई (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले स्पेन के अंतर्राष्ट्रीय डिफेंडर मार्क बारत्रा का फिलहाल क्लब छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कई क्लबों से सकारात्मक संकेत मिलने के बावजूद बारत्रा ने बार्सिलोना में ही बने रहने का फैसला किया है।
बीते सत्र में बार्सिलोना के तिहरी खिताबी जीत में बारत्रा ने अहम भूमिका निभाई थी। बारत्रा ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी स्पेन और यूरोप के क्लबों में काफी मांग है।
बारत्रा ने हालांकि साफ कर दिया है कि वह बार्सिलोना के साथ ही बने रहेंगे।
बारत्रा ने यूईएफए द्वारा अपने क्लब पर 30 हजार यूरो का जुर्माना लगाने के फैसले की आलोचना की।
यूईएफए ने चैम्पियंस लीग फाइनल के दौरान बार्सिलोना के प्रशंसकों द्वारा उत्तर पूर्वी काटालान प्रांत की स्वतंत्रता के समर्थन में काटालान झंडे लहराए जाने के मामले में यह जुर्माना लगाया है।
बार्सिलोना के हजारों प्रशंसकों ने काटालान प्रांत के समर्थन में झंडे लहराए थे। ऐसा करना स्पेन में प्रतिबंधित है। बार्सिलोना के प्रशंसकों ने बर्लिन में हुए फाइनल के दौरान यह काम किया था। फाइनल में बार्सिलोना ने युवेंतस को 3-1 से हराया था।
यूईएफ ने इससे पहले क्लब के प्रशंसकों को काटालान प्रांत का झंडा नहीं लहराने की चेतावनी दी थी। यूईएफए ने कहा था कि वह आचार संहिता के उल्लंघन की किसी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगा।