मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। डीजे खुशी और संगीतकार शशि सुमन ने ‘हाईकोर्ट’ नामक एक मस्तीभरा गीत जारी किया है।
वीवाईआरएल ओरिजनल्स का यह पंजाबी ट्रैक ‘हाईकोर्ट’ को एक वीडियो के साथ जारी किया गया है। वीडियो की कहानी कुछ इस तरह है कि एक महिला एथलीट दो पुरुषों को फुटबाल और मुक्केबाजी जैसे खेलों में पछाड़ देती है।
शशि और खुशी ने एक संयुक्त बयान में कहा, “हम अपने पहले ट्रैक की रिलीज को लेकर चिंतित थे और अब हम प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। हम अलग-अलग शैलियों से आते हैं और इसलिए हमारी बहुमुखी प्रतिभा हमारे गाने को अद्वितीय बनाती है।”
उन्होंने कहा, “हमने इस गीत को रिकॉर्ड करने के दौरान काफी आनंद लिया। अब हम इसे सभी के साथ साझा करने को लेकर रोमांचित हैं।”
शशि को ‘मैरी कॉम’, ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, तो वहीं, खुशी कई सालों से बॉलीवुड गानों के रीमिक्स पर काम करती रही हैं।