नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय सेना की मोटर स्पोर्ट टीम सोमवार को डेजर्ट स्टार्म रैली के 14वें संस्करण में शामिल हो गई।
राजस्थान के हनुमानगढ़ क्षेत्र से शुरू हुई इस रैली में शामिल हुई इस टीम का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल शक्ति बजाज कर रहे हैं।
इस टीम में सात वाहन और 14 सदस्य शामिल हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मोटर स्पोर्ट्स शाखा ‘नार्दन मोटर स्पोर्ट्स’ द्वारा आयोजित यह रैली राजस्थान के अर्ध शुष्क और रेगिस्तानी इलाके में 2,200 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी।
यह रैली बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर होते हुए जोधपुर में समाप्त होगी।
भारतीय सेना की इस मोटर स्पोर्ट टीम को सेना के सैन्य प्रशिक्षण महानिदेशालय की ‘आर्मी एडवेंचर विंग’ के तहत प्रशिक्षित किया जाता है।