लॉस एंजेलिस, 29 सितंबर (आईएएनएस)। ‘वंडर वूमन’ की अभिनेत्री गैल गैडोट ‘डेथ ऑन द नीले’ में नजर आ सकती हैं। फिल्म में उनके शामिल होने को लेकर बातचीत चल रही है। यह ‘मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस’ का अगला हिस्सा है।
वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ के मुताबिक, अगथा क्रिस्टी के क्लासिक उपन्यास ‘मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस’ के फिल्म रूपांतरण को निर्देशित कर चुके केनेथ ब्रैनघ निर्देशक के रूप में वापसी कर रहे हैं और वह मास्टर डिटेक्टिव, हक्र्युले पॉयरॉट के किरदार में दोबारा दिखाई देंगे।
अगथा क्रिस्टी का ही डिटेक्टिव उपन्यास ‘डेड ऑन द नीले’ वर्ष 1937 में पहली बार प्रकाशित हुआ था। इसका मुख्य किरदार हक्र्युले मिस्र में एक छुट्टी पर जाता है और वहां एक प्रेम त्रिकोण में उलझ जाता है, जिसमें हत्याएं होती हैं।
एक सूत्र के अनुसार, इस परियोजना पर बातचीत एक संवेदनशील चरण में है।
अगर यह बातचीत सफल हो जाती है, तो गैडोट सोशलाइट लिनेट डोयले की भूमिका में दिखेंगी। हाल ही में उन्होंने एक पुरानी दोस्त के पूर्व मंगेतर से शादी की थी।
गैडोट इन दिनों ‘वंडर वुमन 1984’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।