Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » डेनमार्क : शरण केंद्र में व्यक्ति ने खुद को उड़ाने की धमकी दी

डेनमार्क : शरण केंद्र में व्यक्ति ने खुद को उड़ाने की धमकी दी

कोपनहेगन, 10 अगस्त (आईएएनएस)। डेनमार्क के फुनेन द्वीप पर मौजूद एक शरण केंद्र में एक व्यक्ति बुधवार को छत पर चढ़ गया और उसने खुद को उड़ाने की धमकी दी।

पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “व्यक्ति शरण केंद्र की छत पर है। पुलिस और आपात कार्यकर्ता घटनास्थल पर हैं और केंद्र के निवासियों को बाहर निकाला जा रहा है।”

फिलहाल, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वह व्यक्ति शरणार्थी है या नहीं।

शरण केंद्र के ऊपर उड़ान प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध सभी विमानों और ड्रोनों पर लागू है।

घटना कथित तौर पर शरण केंद्र एसीलसेंटर नीबॉर्ग में घटी, जहां 500 से अधिक लोग रहते हैं।

डेनमार्क में 2015 में शरण के लिए 21,000 आवेदन पत्र पंजीकृत किए गए थे।

डेनमार्क : शरण केंद्र में व्यक्ति ने खुद को उड़ाने की धमकी दी Reviewed by on . कोपनहेगन, 10 अगस्त (आईएएनएस)। डेनमार्क के फुनेन द्वीप पर मौजूद एक शरण केंद्र में एक व्यक्ति बुधवार को छत पर चढ़ गया और उसने खुद को उड़ाने की धमकी दी।पुलिस ने एक कोपनहेगन, 10 अगस्त (आईएएनएस)। डेनमार्क के फुनेन द्वीप पर मौजूद एक शरण केंद्र में एक व्यक्ति बुधवार को छत पर चढ़ गया और उसने खुद को उड़ाने की धमकी दी।पुलिस ने एक Rating:
scroll to top