लॉस एंजेलिस, 11 सितंबर (आईएएनएस)। गायिका डेमी लोवेटो को जिस पुनर्वास केंद्र से उपचार में मदद मिली थी, उसी केंद्र को खरीद कर वह उसकी सह-मालिक बन गई हैं।
लॉस एंजेलिस, 11 सितंबर (आईएएनएस)। गायिका डेमी लोवेटो को जिस पुनर्वास केंद्र से उपचार में मदद मिली थी, उसी केंद्र को खरीद कर वह उसकी सह-मालिक बन गई हैं।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक ‘कान्फिडेंट’ जैसा हिट अल्बम बनाने वाली डेमी ने उस ‘कास्ट सेंटर’ को खरीद लिया, जहां पहले वह अवसाद, अतिक्षुधा, मादक पदार्थो का सेवन करने संबंधी बीमारियों का उपचार करा चुकी हैं।
वह कहती हैं कि इस अवस्था का सामना कर रहे दूसरे लोगों की मदद करने का साधन उनके पास होने पर वह बहुत खुश हैं।
लोवेटो ने इस व्यापारिक समझौते के बाद कहा, “यह अच्छा महसूस होता है।”
उनके मैनेजर फिल मैकइनटायर ने कहा, “कितने लोग 24 साल की आयु में स्वयं के उपचार केंद्र के मालिक हैं? लेकिन पॉप संगीत में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए ऐसा करना अच्छा है, यह अविश्वसनीय है।”