कुआलालम्पुर, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष खिलाड़ी चीन के चेन लोंग ने रविवार को अपने ही देश के लिन डैन को हराकर 500,000 डॉलर इनामी मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया।
टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय खिलाड़ी लोंग ने पुत्रा स्टेडियम में हुए खिताबी मुकाबले में पांच बार के विश्व चैम्पियन और पांचवें वरीय खिलाड़ी डैन को 20-22 21-13 21-11 से हराया। यह मैच एक घंटे 18 मिनट चला।
दोनों के बीच यह नौवीं भिड़ंत थी। लोंग ने दूसरी बार जीत हासिल की जबकि डैन सात बार विजयी रहे हैं। इस साल आल इंग्लैंड ओपन में भी लोंग ने डैन को हराया था। उससे पहले हालांकि सभी मौकों पर डैन विजयी रहे थे।