नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को पिछले सत्र से नौ पैसे की मजबूती के साथ 71.15 पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान 71.18 पर बना हुआ था। पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 71.21 पर बंद हुआ था। कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि तेल आयातकों की डॉलर में लिवाली बढ़ने से रुपया पिछले सत्र में कमजोर हुआ।
नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को पिछले सत्र से नौ पैसे की मजबूती के साथ 71.15 पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान 71.18 पर बना हुआ था। पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 71.21 पर बंद हुआ था। कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि तेल आयातकों की डॉलर में लिवाली बढ़ने से रुपया पिछले सत्र में कमजोर हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम पिछले कुछ दिनों से सीमित दायरे में बने हुए हैं। ब्रेंट क्रूड बुधवार को 61 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई 52 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर के भाव पर बने हुए थे।
कमोडिटी विश्लेषक के अनुसार, रुपया दैनिक कारोबार के दौरान 70.87-71.50 के बीच रह सकता है। उधर, डॉलर के मुकाबले यूरो और पाउंड समेत कुछ मुद्राओं में कमजोरी आने से डॉलर इंडेक्स में लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज की गई। डॉलर इंडेक्स 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 95.822 पर बना हुआ था।
कुछ कंपनियों की तीसरी तिमाही के नतीजे आने से पहले भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ कारोबार शुरू हुआ और शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी का रुख बना हुआ था। रुपये की मजबूत शुरुआत और कच्चे तेल में नरमी से भारतीय शेयर बाजार को सपोर्ट मिला।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.37 बजे 81.15 अंकों की बढ़त के साथ 36,402.44 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 22.00 अंकों की मजबूती के साथ 10,912.30 पर कारोबार करते देखे गए।