हैदराबाद, 29 मार्च (आईएएनएस)। प्रमुख फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटोरीज ने गुरुवार को एजेज इजरायली को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीओओ) नियुक्त करने की घोषणा की।
हैदराबाद, 29 मार्च (आईएएनएस)। प्रमुख फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटोरीज ने गुरुवार को एजेज इजरायली को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीओओ) नियुक्त करने की घोषणा की।
इजरायली इससे पहले एंजीमोटेक के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर थे। वे डॉ. रेड्डीज में 2 अप्रैल को सीओओ और जेनेरिक और पीएसएआई के वैश्विक प्रमुख का पदभार ग्रहण करेंगे। वे यहां अभिजित मुखर्जी की जगह लेंगे, जो कंपनी ने 15 साल के करियर के बाद 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
हैदराबाद स्थित मुख्यालय वाली कंपनी ने एक बयान में कहा कि इजरायली ने अपने 25 सालों के करियर में कई कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाओं को सफलतापूर्वक निभाया है।
एंजीमोटेक से पहले इजरायली टेवा फार्मास्यूटिकल में 23 सालों तक थे, जहां उन्होंने कई जिम्मेदारी वाली भूमिकाओं को निभाया है, जिसमें उपाध्यक्ष (बिक्री और विपण्न, उत्तरी अमेरिका), उपाध्यक्ष (एशिया परिचालन), अध्यक्ष टेबा एपीआई, समूह कार्यकारी अध्यक्ष, वैश्विक गुणवत्ता अध्यक्ष और विकासशील बाजारों के सीईओ की भूमिका मुख्य है।
डॉ. रेड्डीज के सह-अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी. वी. प्रसाद ने कहा, “इजरायली की उपलब्धियों का रिकार्ड शानदार रहा है। बड़े पैमाने पर फार्मास्युटिकल व्यवसायों के उनका ज्ञान और अनुभव हमारे भविष्य के विकास के लिए मूल्यवान होंगे।”