लॉस एंजेलिस, 13 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री ड्रयु बैरीमोर और उनके पूर्व प्रेमी जस्टिन लॉन्ग अपने संबंधों को एक और मौका दे रहे हैं।
एक सूत्र ने इस जोड़े को लॉवेल होटल में देखा और वेबसाइट ‘पेजसिक्स डॉट कॉम’ को बताया कि दोनों बहुत खुश नजर आ रहे थे।
सूत्र ने कहा, “वह अकेले आए लेकिन दोनों साथ निकले। ऐसा लग रहा था कि वे कभी अलग नहीं हुए थे।”
विल कोपेलमैन से शादी करने से पहले ड्रयु बैरीमोर ने लगभग दो सालों तक जस्टिन को डेट किया था। उनका विल से 2016 में तलाक हो गया था।