मुंबई, 3 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री नेहा शर्मा को वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी और गायक ड्वेन ब्रावो के साथ आगामी फिल्म ‘तुम बिन-2’ के एक गाने में देखा जाएगा।
नेहा का कहना है कि ब्रावो के अंदर बॉलीवुड में सफल होने की क्षमता है।
ब्रावो में भारतीय फिल्म जगत में सफल होने की क्षमता के बारे में पूछे जाने पर नेहा ने आईएएनएस से कहा, “मुझे लगता है। उन्हें बस हिंदी भाषा में थोड़े से प्रशिक्षण की जरूरत है।”
ब्रावो को ‘तुम बिन-2’ के गाने ‘जागेर बोम्ब’ में नेहा और फिल्म के अन्य कलाकारों के साथ थिरकते देखा जाएगा।
नेहा ने कहा कि ब्रावो के साथ काम करना मजेदार और आसान रहा।
‘तुम बिन’ के सीक्वल ‘तुम बिन-2’ का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है और यह 18 नवंबर को रिलीज होगी।
इस फिल्म में नेहा के अलावा आदित्य सील और आशिम गुलाटी भी मुख्य भूमिका में हैं।