ढाका, 29 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बुधवार को एक बहुमंजिला आवासीय परिसर के कुछ हिस्सों में आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ढाका के बद्दा इलाके में स्थित आवासीय सह व्यावसायिक परिसर ‘बीटीआई प्रीमियर प्लाजा’ की कम से कम दो इमारतें आग से प्रभावित हुई हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। इमारतों को खाली करा लिया गया था।
अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है।
उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है।
अधिकारी ने कहा, “करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद हम आग बुझाने में कामयाब रहे।”