मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म ‘ढिशूम’ का दूसरा गाना ‘तो ढिशूम’ एक जुलाई को जारी होगा। यह गाना रैपर रफ्तार ने गाया है, जिसमें जॉन व वरुण धवन नजर आएंगे।
वरुण यहां इफ्तार के दौरान एक रेस्तरां में मौजूद थे और इस दौरान उन्होंने बताया, “नया गाना ‘तो ढिशूम’ आ रहा है। इसमें मैंने, रफ्तार और जॉन ने रैप किया है। यह पहली बार है जब रफ्तार ने मेरे लिए गाना गाया है। एक जुलाई को हम इस गाने को जारी करेंगे और दो जुलाई को हमारी मीडिया के साथ एक कॉलेज में कुछ खास करने की योजना है।”
फिल्म में संगीत प्रीतम का है।
‘ढिशूम’ का निर्देशन वरुण के भाई रोहित धवन ने किया है और यह 29 जुलाई को रिलीज होगी।