मुंबई, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी के समर्थन में बॉलीवुड हस्तियां भी उतर आई हैं। उन्हें ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में त्वचा के सांवले रंग को लेकर नस्लवादी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था।
नाराज तनिष्ठा ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की निंदा की थी।
फिल्मकार और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पंडित ने शो को लैंगिक भेद वाला बताया।
पंडित ने ट्वीट में कहा, “तनिष्ठा की त्वचा के रंग पर टिप्पणी क्यों? कभी भी मजाक उड़ाने वालों को पुरुष कलाकारों का मजाक उड़ाते नहीं सुना।”
अभिनेत्री पूजा बेदी कहा कि वह अपनी त्वचा के रंग पर गर्व करती हैं।
अभिनेत्री लिजा रे ने कहा, “काले रंग को मजाक का विषय समझना गहरे पूर्वाग्रह को दर्शाता है। “
देश के समाजिक मुद्दों पर मुखर रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने तनिष्ठा द्वारा बहादुरी से इस मुद्दे पर अपनी बात रखने की सराहना की है।
फिल्म ‘एंग्री इंडियन गॉडेस’ में तनिष्ठा के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री संध्या मृदुल ने उन्हें शेरनी कहा।
तनिष्ठा ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में ‘पाच्र्ड’ की निर्देशक लीना यादव और सह-कलाकार राधिका आप्टे के साथ फिल्म के प्रचार के लिए मेहमान के तौर पर शामिल हुई थीं, जहां वह उनके रंग को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज होकर शो छोड़कर चली गई थीं।
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का पोस्ट वायरल होने के बाद कलर्स चैनल ने ‘अनजाने में उन्हें आहत करने’ के लिए माफी मांगा है।