जोधपुर, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता नाना पाटेकर ने शनिवार को यहां हवाईअड्डे पर तनुश्री दत्ता के आरोपों से जुड़े सवालों पर कुछ कहने से इंकार कर दिया। मीडियाकर्मियों ने इस मुद्दे पर जब उनसे जवाब का आग्रह किया तो नाना ने माइकों को एक तरफ किनारे धकेल दिया। तनुश्री का आरोप है कि नाना ने एक दशक पहले एक फिल्म के सेट पर उनका यौन उत्पीड़न किया था। नाना ने बाद में कहा कि झूठ हमेशा झूठ रहेंगे।
सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो के मुताबिक, नाना जोधपुर से मुंबई की उड़ान पकड़ने के लिए अपने रास्ते में थे, जब पत्रकारों ने उनसे आरोपों को लेकर सवाल पूछा। अभिनेता ने सवालों को नजरअंदाज कर दिया और कुछ भी बोले बगैर सीधे हवाइअड्डे के अंदर चले गए। एक मीडियाकर्मी ने उनसे तीन बार सवाल पूछा कि वह चुप क्यों हैं।
एक अन्य वीडियो में अपनी गाड़ी में बैठने से पहले नाना ने कहा, “मैं पहले ही जवाब दे चुका हूं..जो झूठ है, वह झूठ है।”
नाना राजस्थान में एक फिल्म की शूटिंग के लिए ठहरे हुए थे। वह इस मुद्दे पर एक-दो दिनों में मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन कर सकते हैं।