चेन्नई, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली शहर के पास विस्फोटक उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी की फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे इमारत की दो मंजिलें नष्ट हो गईं।
फैक्ट्री के एक अधिकारी ने बताया, हादसे के वक्त भीतर 15 कर्मी काम कर रहे थे।
तमिलनाडु के दमकल एवं बचाव सेवा (मध्य क्षेत्र) के उप निदेशक प्रभारी जी. सत्यनारायण ने बताया, “तिरुचिरापल्ली (चेन्नई से 333 किलोमीटर) के पास स्थित वेट्रिवल एक्सप्लोसिव्स की फैक्ट्री से सुबह विस्फोट की आवाज सुनी गई। विस्फोट की वजह से इमारत का भूतल व पहली मंजिल ढह गया।”
उन्होंने बताया, “आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन कारखाने से अब भी धुआं निकल रहा है, जिसे रोकने की कोशिश की जा रही है। दुर्घटना स्थल पर लगभग 25 अग्निशमन सेवा कर्मी मौजूद थे। तीन दमकल वाहनों को काम में लगाया गया है।”
हताहतों की संख्या की फिलहाल जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया, “मलबा साफ हो जाने के बाद ही इस बारे में कुछ भी पता चल पाएगा।”