चेन्नई, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों के रीमेक बनाने के लिए मशहूर निर्देशक जवाहर मिथरन मलयालम फिल्म ‘100 डिग्री सेल्सियस’ के आधिकारिक रूप से तमिल-तेलुगू में फिल्म के द्विभाषिक रीमेक का निर्देशन करेंगे।
अभी तक फिल्म का शीर्षक तय नहीं किया गया है।
जवाहर ने आईएएनएस से कहा, “यह फिल्म महिला केंद्रित होगी। हमने राई लक्ष्मी और निकेश पटेल को फिल्म में लेने का निर्णय किया है। फिल्म के अन्य कलाकारों के बारे में भी शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। अगले महीने से फिल्म की नियमित शूटिंग शुरू होगी।”
सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म पांच महिलाओं- एक बैंकर, एक गृहणी, एक आईटी पेशेवर, एक टीवी रिपोर्टर और एक कॉलेज छात्रा के जीवन के इर्दगिर्द घूमती है।
उन्होंने कहा, ” इस फिल्म मूल फिल्म की हूबहू नकल नहीं होगी। हम तमिल दर्शकों के अनुरूप इसमें बदलाव करने जा रहे हैं।”
जवाहर ने अपने करियर में चार फिल्में बनाई हैं और सभी रीमेक थीं।