वाशिंगटन, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। क्लिंटन प्रेसीडेंशियल लाइब्रेरी ने कुछ ऐसी तस्वीरें जारी की है, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन जिसमें वह रिपब्लिकन पार्टी के मौजूदा राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ मित्रवत बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
सीएनएन द्वारा शनिवार को जारी एक रपट के अनुसार, एक तस्वीर में क्लिंटन और ट्रंप दो महिलाओं के साथ दिख रहे हैं, जिसमें से एक मेलानिया नौस हैं, जोकि अब ट्रंप की पत्नी हैं और दूसरे की पहचान पॉलिटिको ने स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट मॉडल कायली बैक्स के रूप में की है। इस तस्वीर में बैक्स ने जो टी-शर्ट पहन रखी है, उस पर प्लेबॉय वाले खरगोश की कढ़ाई की गई है।
साल 2000 की ये तस्वीरें पॉलिटिको पत्रिका द्वारा सूचना के अधिकार की अर्जी लगाने के बाद शुक्रवार को जारी की गई।
सीएनएन ने आगे कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी द्वारा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दौड़ में शामिल होने से पहले ट्रंप, क्लिंटन परिवार की काफी प्रशंसा करते नजर आते थे और दशकों से वे सामाजिक रूप से घुलते-मिलते नजर आ रहे थे। सबसे प्रमुख बात यह है कि जब ट्रंप ने मेलानिया से 2005 में शादी की तो उस समारोह में हिलेरी क्लिंटन भी शामिल हुई थीं।