चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने मंगलवार को कहा कि यह सार्वभौमिक मान्यता है कि दुनिया में केवल एक ही चीन है और ताइवान इसका हिस्सा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की यह टिप्पणी ताइवान की नेता साई इंग-वेन के सोमवार के भाषण के बाद आई है।
शुआंग ने दैनिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, “हमारा रुख स्पष्ट है। ताइवान के किसी भी देश के साथ संबंध तथा अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों में उसकी संलग्नता के लिए उसका ‘वन-चाइना’ की नीति को मानना और इसका पालन जरूरी है। चीन ‘ताइवान की स्वतंत्रता’, ‘दो चीन’ और ‘एक चीन, एक ताइवान’ जैसी किसी भी अवधारणा का विरोध करता है।”