ताइपे, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। ताइवान के मौसम प्रशासन ने सोमवार को तूफान मेगी को लेकर भूमि और समुद्री चेतावनी जारी की।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, केंद्रीय मौसम ब्यूरो (सीडब्ल्यूबी) ने कहा कि तूफान मंगलवार को 54 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पूर्वी हुलिअन जिले से गुजरकर पश्चिम की तरफ जाने से पहले पूर्वी ताइवान को प्रभावित करेगा।
सीडब्ल्यूबी के अनुसार, ताइवान सोमवार और मंगलवार को तेज हवाओं और भारी बारिश से प्रभावित रहेगा।
मेगी तूफान 21 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ताइवान की तरफ बढ़ रहा है, जिसमें 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है।
इसकी परिधि 220 किमी है और तूफान के 80 किमी के दायरे में हवा की रफ्तार के 90 किमी प्रति घंटा से ज्यादा है।
सरकार ने पहले ही इस कहर के मद्देनजर सेना और केंद्रीय आपातकालीन अभियान केंद्र को प्रमुख जगहों व बाढ़ वाले इलाकों से लोगों को हटाने के लिए तैनात कर दिया है।
इस महीने की शुरुआत में ताइवान को मलाकस और मेरांती तूफान का सामना करना पड़ा था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।