Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ताइवान में डेंगू के अब तक 26 हजार मामले

ताइवान में डेंगू के अब तक 26 हजार मामले

रोग नियंत्रण केंद्र ने शनिवार को यह जानकारी दी।

विभाग की सूचना के अनुसार शुक्रवार को द्वीप से 261 नए मामले सामने आए, काऊशुंग शहर में 150 और ताईनान में 102 डेंगू के मामले सामने आए।

विभाग ने बताया कि डेंगू से दो नए लोगों की मौत की खबर शुक्रवार को मिली। इससे मरने वालों की संख्या 122 पहुंच गई है।

बयान के मुताबिक, ताइनान में संक्रमण कम हुआ है, जहां 21,044 मामले दर्ज किए गए हैं लेकिन काऊशुंग में डेंगू का प्रकोप चरम पर है। द्वीप में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है।

डेंगू बुखार के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, त्वचा पर चेचक जैसे लाल चकत्ते तथा मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शामिल हैं।

ताइवान में डेंगू के अब तक 26 हजार मामले Reviewed by on . रोग नियंत्रण केंद्र ने शनिवार को यह जानकारी दी। विभाग की सूचना के अनुसार शुक्रवार को द्वीप से 261 नए मामले सामने आए, काऊशुंग शहर में 150 और ताईनान में 102 डेंगू रोग नियंत्रण केंद्र ने शनिवार को यह जानकारी दी। विभाग की सूचना के अनुसार शुक्रवार को द्वीप से 261 नए मामले सामने आए, काऊशुंग शहर में 150 और ताईनान में 102 डेंगू Rating:
scroll to top