ताइवान पर्यटन ब्यूरो के महानिदेशक चू युंग हुई ने कहा कि देश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में इस साल 300,000 से 400,000 तक की कमी आ सकती है। ताइवान की नेता साई इंग-वेन के मई में सत्ता संभालने के बाद से देश में पर्यटकों की संख्या घटी है।
इससे पहले पर्यटन ब्यूरो ने अनुमान लगाया था कि साल की तीसरी तिमाही में चीन से आने वाले पर्यटकों की संख्या 28.4 फीसदी तक घट सकती है।
उन्होंने कहा कि चीन से आने वाले पर्यटकों की संख्या की भरपाई जापान, दक्षिण कोरिया और दक्षिणपूर्व एशिया से आने वाले पर्यटकों की संख्या से नहीं की जा सकती।
पर्यटन से संबंधित क्षेत्रों में गिरावट आई है और उन्होंने सरकार से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।