ताइपे, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। ताइवान इस दशक में जापान, ब्रिटेन, अमेरिका जैसे विकसित देशों को पछाड़ते हुए सबसे तेजी से वृद्धावस्था की तरफ बढ़ने वाला देश बन गया है।
नेशनल डेवलपमेंट कौंसिल की सोमवार को प्रकाशित रपट में इस बारे में जानकारी दी गइ है।
एमाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, रपट में कहा गया है कि ताइवान की दो करोड़ 34 लाख की आबादी में 20 लाख 86 हजार लोगों की उम्र 65 साल से अधिक है।
कौंसिल ने कहा है कि 2018 में बुजुर्गो की संख्या कुल आबादी का 14 फीसदी और 2025 में 20 फीसदी हो जाएगी, जो कि ताइवान को वृद्ध और बेहद वृद्ध समाज में बदल देगी।
स्वीडन और अमेरिका में अवकाश प्राप्त लोगों की संख्या सात से बढ़कर 14 फीसदी होने में क्रमश: 85 और 73 साल लगते हैं। लेकिन, ताइवान में यह अवधि महज 25 साल है। इसी से समझा जा सकता है कि देश में बुजुर्गो की संख्या किस तेजी से बढ़ रही है।
रपट में कहा गया है कि 2060 में ताइवान में हर 100 काम करने वाले लोगों पर 96.9 फीसदी लोग आश्रित होंगे। इनमें 17.1 फीसदी बच्चे और 79.9 फीसदी बुजुर्ग होंगे।