ताईपेई, 3 फरवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर निर्माता ताईवान सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी (टीएसएमसी) ने बुधवार को कहा कि चीन में वेफर प्लांट लगाने के उसके आवेदन को ताईवान सरकार ने मंजूरी दे दी है।
ताईपेई, 3 फरवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर निर्माता ताईवान सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी (टीएसएमसी) ने बुधवार को कहा कि चीन में वेफर प्लांट लगाने के उसके आवेदन को ताईवान सरकार ने मंजूरी दे दी है।
कंपनी पूर्वी चीन के जियांगसू प्रांत की राजधानी नानजिग में 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी। इसमें किए जाने वाले निवेश का एक तिहाई हिस्सा ताईवान की मूल कंपनी देगी, जबकि बाकी के हिस्से को टीएसएमसी की दुनिया भर में फैली सहायक कंपनियों से कर्ज के रूप में लिया जाएगा।
इस नए संयंत्र की सालाना क्षमता 2,40,000 वेफर (12 इंच के) का उत्पादन करने की होगी। इस संयंत्र को 2018 की दूसरी छमाही में चालू करने की योजना बनाई गई है।
टीएसएमसी को उम्मीद है कि इस संयंत्र के चालू होने के बाद उसकी सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में वैश्विक हिस्सेदारी 55 फीसदी से बढ़कर 57 फीसदी हो जाएगी।
कंपनी के शुद्ध लाभ में पिछले साल 16.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और यह 307 अरब ताईवानी डॉलर (लगभग 9.1 अरब डॉलर) रहा।