बीजिंग, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। तिब्बत में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 दर्ज की गई।
चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स केंद्र के मुताबिक, भूकंप के बाद किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
भूकंप का केंद्र नेनरोंग काउंटी में लगभग पांच किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया।
नेनरोंग कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के प्रमुख चामदोई ने कहा कि भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने कहा, “भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक ही रहे।”