रॉकलॉ (पौलेंड), 14 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की पुरुष कंपाउंड टीम शुक्रवार को यहां जारी तीरंदाजी विश्व कप (तीसरा चरण) के सेमीफाइनल मुकाबले में हार गई लेकिन वह कांस्य पदक की दौड़ में बनी हुई है।
भारत की महिला रिकर्व, महिला कंपाउंड टीम और पुरुष रिकर्व टीमें हालांकि विश्व कप से बाहर हो चुकी हैं।
पुरुष कंपाउंड टीम को सेमीफाइनल में अमेरिका से 231-232 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। अब तीसरे स्थान के लिए शनिवार को भारत का मुकाबला इटली से होगा।
कंवल प्रीत सिह, अभिषेक वर्मा और रजत चौहान वाली भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में ईरान को 29-28 के अंतर से हराया।
वहीं वैनम ज्योथी सुरेखा, पुर्वाशा सुधीर शिंदे और लिली चानु पाओनम वाली भारतीय महिला कंपाउंड टीम को क्वार्टर फाइनल में अमेरिका से 212-224 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
एक तरफ जहां पुरुष रिकर्व टीम में शामिल मंगल सिह चम्पिया, बुलबुल मरांडी और राहुल बनर्जी क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से 0-6 के अंतर से हार गए वहीं दूसरी ओर दीपिका कुमारी, रिमिल बुरुली और बोम्बाल्या देवी लेसराम वाली भारतीय महिला रिकर्व टीम को क्वार्टर फाइनल में इटली से 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।
भारती महिलाओं ने इससे पहले के राउंड में पोलैंड को 6-0 से हराया था।