नई दिल्ली, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। कोयला मंत्रालय तीसरे चरण में 16 ब्लॉकों को नीलामी के दायरे में रखेगा। नीलामी अप्रैल के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी।
कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने गुरुवार को ट्विटर के जरिए कहा, “तीसरे चरण की नीलामी अप्रैल के तीसरे सप्ताह से, 11 नियमित ब्लॉक, पांच अनियमित ब्लॉकों की नीलामी होगी। “
स्वरूप ने इससे पहले पिछले चरणों की सफलता पर कहा ट्वीट किया था, “केंद्र को कोई आय नहीं। कोयला ब्लॉक नीलामी की पूरी राशि राज्यों को जाएगी। सहयोगात्मक संघवाद अपने सर्वोत्तम रूप में।”
उन्होंने कहा था, “पहले चरण में बोली दाताओं से हासिल अग्रिम भुगतान के जरिए राज्यों को 466 करोड़ रुपये मिलेंगे।”
कोयला अध्यादेश और अब संसद द्वारा पारित इससे संबंधित विधेयक के मुताबिक, पिछले सप्ताह सरकार ने केंद्र और राज्य सरकारी की बिजली इकाइयों को 37 और भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) का एक खदान का आवंटन किया है।
खदानों के पिछले आवंटियों को 31 मार्च तक खनित किए गए कोयले को 8 अप्रैल तक जगह से हटा लेने का निर्देश दिया गया है, ताकि आवंटियों को इसे हस्तांतरित किया जा सके।