अंकारा, 22 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिणपूर्वी तुर्की के सानलिउर्फा प्रांत में सोमवार को अमेरिकी वायुसेना का ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
समााचर एजेंसी सिन्हुआ ने जारी बयान के हवाले से बताया कि एमक्यू-1 प्रीडेटर ड्रोन को रिमोट से संचालित किया जा रहा था और यह स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 11.50 बजे दक्षिणपूर्वी तुर्की में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, गेंडरमेरी ने पुलिसबल ने दुर्घटनास्थल को चारों ओर से सील कर दिया, वहीं तुर्की और अमेरिका के अधिकारी दुर्घटनास्थल की जांच कर रहे हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार के बाद से यह ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने की दूसरी घटना है।