समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सैन्य अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ इस्तेमाल होने वाला यह ड्रोन सोमवार रात हैते प्रांत के किरिखान शहर के पास तकनीकी गड़बड़ी की वजह से आपातस्थिति में उतरा।
गठबंधन फौजें सीरिया में आईएस के खिलाफ हमले के लिए इनसिरलिक हवाईअड्डे का इस्तेमाल कर रही हैं। अमेरिका ने यहां अपने कई विमान और ड्रोन तैनात कर रखे हैं।
तुर्की के लड़ाकू विमानों ने हाल ही में अपने देश के किलिस प्रांत में हवाईपट्टी के पास एक ड्रोन को मार गिराया था।
तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु ने सोमवार को बताया था कि ड्रोन रूस में बना था।
ड्रोन को गिराने की घटना से पहले रूसी विमान दो बार तुर्की की वायुसीमा का उल्लंघन कर चुके थे। इसकी वजह से रूस और तुर्की के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ गया है।
अमेरिका के नेतृत्व में आईएस पर हवाई हमलों में तुर्की जुलाई से भागीदारी कर रहा है।