वाशिंगटन, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चेतावनी दी है कि तूफान मैथ्यू का प्रभाव बेहद विनाशकरी हो सकता है। अमेरिका के दक्षिण पूर्व के तटीय इलाके बीते दस साल के सबसे बड़े तूफान से निपटने की तैयारी कर रहे हैं।
ओबामा ने फेडेरल इमरजेंसी मैनेजमेंट के मुख्यालय का दौरा करने के बाद बुधवार को कहा, “यह एक भयानक तूफान है।”
उन्होंने कहा, “अगर यह तूफान पूरी गति से नहीं आया, तो भी तेज ऊष्णकटिबंधीय हवाएं चलने और तूफान बढ़ने की संभावना है, जिसका बेहद विनाशकारी प्रभाव होगा।”
ओबामा ने कहा, “हमारा अनुमान है कि कल (गुरुवार) सुबह तक फ्लोरिडा पर इसका प्रभाव शुरू हो जाएगा और उसके बाद संभवत: यह और तेजी से तट की ओर बढ़ेगा।”
तूफान से बचने की तैयारियों के तौर पर अमेरिकी राज्यों साउथ कैरोलिना, जॉर्जिया और फ्लोरिडा के तटीय इलाकों को खाली कराया जा रहा है और वहां के 20 लाख से भी अधिक निवासियों को कम से कम तीन दिनों के लिए भोजन, पानी और दवाइयों का इंतजाम करने को कहा गया है।