विजयवाड़ा, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य के लिए एक केंद्रीय समिति और दो राज्य समितियों की घोषणा की।
चंद्रबाबू ने अपने बेटे एन. लोकेश का पद बढ़ाते हुए उन्हें पोलित ब्यूरो का पदेन सदस्य और केंद्रीय समिति का महासचिव बना दिया है। लोकेश अब तक समन्वयक और कैडर कल्याण निधि के पद पर थे।
तेदेपा के 33 वर्षो के इतिहास में यह पहली बार है, जब एक केंद्रीय समिति गठित की गई है। ऐसा इस साल मई में पार्टी की सभा में चंद्रबाबू को तेदेपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद किया गया है।
चंद्रबाबू ने तेदेपा की आंध्र प्रदेश इकाई का अध्यक्ष पूर्व गृह मंत्री कीमिदी कला वेंकट राव को बनाया है, जबकि तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एल. रमना होंगे।
ए. रेवंत रेड्डी को तेलंगाना समिति का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रेड्डी को तेलंगाना में ‘नोट के बदले वोट’ घोटाले में गिरफ्तार किया गया था।
चंद्रबाबू ने 17-सदस्यीय पोलित ब्यूरो में अपने रिश्तेदार एन. हरिकृष्णा को शामिल किया है।
पोलित ब्यूरो के सदस्यों में अशोक गजपति राजू, वाई. रामकृष्णनुडू, के.ई. कृष्णमूर्ति, के. श्रीनिवासुलू, आर. चंद्रशेखर रेड्डी, एस. चंद्रमोहन रेड्डी, टी. देवेंद्र गौड़, ई. दयाकर राव, उमा माधव रेड्डी शामिल हैं।
लोकेश सहित पोलित ब्यूरो के चार-पदेन सदस्य हैं।