हैदराबाद, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। तेलंगाना कैबिनेट की गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। ऐसा माना जा है कि बैठक में विधानसभा को भंग करने की सिफारिशों पर फैसला लिया गया है ताकि जल्दी चुनाव कराने के लिए रास्ता तैयार किया जा सके।
एक संक्षिप्त कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव राजभवन के लिए निकल गए जहां वह राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन से मिलेंगे और कैबिनेट के फैसले से उन्हें अवगत कराएंगे।
कैबिनेट बैठक उनके आधिकारिक आवास प्रगति भवन पर दोपहर एक बजे बुलाई गई थी जो 30 मिनट तक चली। ऐसा माना जा रहा है कि कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पारित कर विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की है।
कैबिनेट बैठक के तुरंत बाद केसीआर के नाम से मशहूर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख कैबिनेट के प्रस्ताव को सौंपने के लिए राजभवन निकल चुके हैं।
केसीआर थोड़ी देर बाद पार्टी मुख्यालय तेलंगाना भवन पहुंचेंगे जहां वह एक संवाददाता सम्मेलन में कैबिनेट के फैसले की आधिकारिक घोषणा करेंगे। वह टीआरएस उम्मीदवारों की पहली सूची की भी घोषणा कर सकते हैं।
तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल मई 2019 तक है और चुनाव सामान्य तौर पर लोकसभा चुनाव के साथ आयोजित किए जाएंगे।