हैदराबाद , 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलंगाना के नालगोंडा जिले में एक ही परिवार के चार सदस्य नहर में डूब गए।
पुलिस ने कहा कि नादीगुडेम मंडल के सिरीपुरम के पास नागार्जुन सागर के बायें नहर में भाई-बहन की डूब कर मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, वे कपड़े धोने नहर पर गए थे। सैदानी बी (19) अचानक नहर में गिर गई। उसकी बहन हुस्ना (14) और उसका भाई बबलू (12) और मुस्तफा (10) उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए। उनमें से किसी को तैरना नहीं आता था, वे सभी डूब गए।
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के निवासी रहने वाले ये भाई-बहन अपने दादी के यहां सिरीपुरम मोहर्रम के त्योहार पर आए थे।