हैदराबाद, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। तेलंगाना के नलगोंडा जिले में गुरुवार सुबह अपराधियों के एक गिरोह द्वारा की गई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, दो अन्य घायल हो गए।
मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान हवलदार लिंगैया (36) और होमगार्ड महेश (35) के रूप में की गई है।
यह हादसा हैदराबाद से लगभग 130 किलोमीटर दूर नलगोंडा के सूर्यपेट में हुआ, जब पुलिसकर्मी एक बस स्टेशन पर कुछ बसों की छानबीन कर रहे थे।
पुलिस दो संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी कि इसी बीच उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड की जान चली गई, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी और होमगार्ड घायल हो गए।
पुलिस दल का नेतृत्व कर रहे क्षेत्र निरीक्षक मुगलइया और होमगार्ड किशोर घायल हो गए। उन्हें हैदराबाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां तेलंगाना के गृहमंत्री एन.नरसिम्हा रेड्डी उनसे बात की। घायलों की हालत अभी स्थिर है।
मौके से फरार होते वक्त दोनों संदिग्धों ने एक कार पर भी गोली चलाई, जिसमें एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई।
पुलिस ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है और अपराधियों को ढूंढने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। संदेह है कि संदिग्ध हमलावर उत्तर प्रदेश या बिहार के हो सकते हैं।
पुलिस महानिदेशक अनुराग शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि गुरुवार को घटनास्थल का दौरा करने के बाद घटनास्थल से बरामद खाली कारतूस से पता है कि इस घटना में देश में बने हथियारों का इस्तेमाल किया गया।
उन्होंने कहा, “आमतौर पर उत्तर भारत में, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार के गिरोह इस तरह के हथियारों का इस्तेमाल करते हैं। हमें इस घटना में उत्तर प्रदेश या बिहार के गिरोह के शामिल होने का संदेह है।”
पुलिस प्रमुख ने कहा कि घटना की जांच के लिए हैदराबाद से जांच दल सूर्यापेट पहुंच गया है।
डीजीपी ने इस घटना में नक्सलियों के शामिल होने से इनकार किया। इस बात के कोई सबूत नहीं है कि इसमें नक्सली शामिल हो सकते हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।
डीजीपी ने कहा, “पुलिसकर्मी दोनों संदिग्धों को बस से उतारकर उनसे पूछताछ कर रहे थे, तभी संदिग्धों ने गोली चला दी।”
इस घटना को अंजाम देकर अपराधी हैदराबाद-विजयवाड़ा राजमार्ग की ओर भाग गए। इस दौरान उन्होंने एक कार पर भी गोलियां चलाईं, जिसमें दोराबाबू नामक व्यक्ति घायल हो गया, जो आंध्र प्रदेश के गांव स्तर का जनप्रतिनिधि था।
डीजीपी ने मृतक पुलिसकर्मी के परिवार के लिए 25 लाख रुपये और होमगार्ड के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार वालों को बीमा राशि भी दी जाएगी और प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिया जाएगा।